Sunday, 26 November 2017
Friday, 3 November 2017
फिर नींद आ गई मेरी कोशिशों को
वो रात भर यादें छूती रहीं..
मेरे जहन के हर हिस्सों को,
सुबह तक कोशिश की सोने की..
फिर नींद आ गई मेरी कोशिशों को !!
चमकती है आँखे हर मोड़ पे.. जाने किस्सा कब मुड़े,
कहानी हमारी भी शुरू हो जाए इस बार बस..
जाने क्यों भरोसा है अब भी ये मेरे ख्वाहिशों को !
सुबह तक कोशिश की सोने की..
फिर नींद आ गई मेरी कोशिशों को !!
छोडती नहीं मेरी उम्मीदें दामन तेरे ख्यालों का..
जैसे बंद हूँ मैं तुझमे.. बे-चाभी
के तालों सा,
कॉन्क्रीट के दीवारों पे भी
तू साफ़ दिखती है,
बता क्या करूँ मैं इन ना
फूटने वालें शीशों को?
सुबह तक कोशिश की सोने की..
फिर नींद आ गई मेरी कोशिशों को !!
Tuesday, 24 October 2017
इश्क मधुमक्खी है
बहोत मीठी सी थी.. एक बार जो मैंने चक्खी है,
आँखों से शुरू हो कर दिल तक पहुचती है..
फिर दिल पे अपना कब्जा सा जमा लेती है,
पहले अपने काबू में करती है..
और फिर बेकाबू सा बना देती है,
ये पता हीं नहीं चलता के कौन अच्छा है..
जो इसके साथ है या जिसने इससे दुरी बना रक्खी है !
बहोत मीठी सी थी.. एक बार जो मैंने चक्खी है,
डंक मारती है.. शहद उगलती है.. इश्क मधुमक्खी है !!
इसके आगोश में आ के फिर निकलना मुश्किल..
गिरना तो आसान इसमें.. पर सम्हलना मुश्किल,
दस्तूर-ए-इश्क है ऐसा कह गया ग़ालिब..
डूबना इसमें आसान पर डूब के निकलना मुश्किल !
जब तक इसमें ना डूबे कुछ पता नही चलता..
मानो ये दरिया-ए-इश्क किसी ने ढक्कन से ढक्की है !
बहोत मीठी सी थी.. एक बार जो मैंने चक्खी है,
डंक मारती है.. शहद उगलती है.. इश्क मधुमक्खी है !!
Saturday, 21 October 2017
चहुँओर दिखे मोहे प्यार
तू गंगा सी बहती रहे..
मैं गोमुख काशी पटना हो जाऊं,
तेरी छोटी छोटी अंखियों का..
मैं एकलौता सपना हो जाऊं !
तेरे बिन लागे हर पल उबाऊ,
तेरा साथ लगे त्यौहार..
चहुँ ओर दिखे मोहे प्यार प्यार, चहुँ ओर दिखे मोहे प्यार..
रब ने जोड़ा ये तार तार, चहुँ ओर दिखे मोहे प्यार !
तू सुबह के सूरज की रश्मियाँ..
हलके हलके छिटकती रहे,
मैं बन के बादल कहीं से आऊँ..
और तू मुझमे सिमटती रहे !
तुम हो तो सारे मौसम,
तेरे बिन आसमां अंधियार..
चहुँ ओर दिखे मोहे प्यार प्यार, चहुँ ओर दिखे मोहे प्यार..
रब ने जोड़ा ये तार तार, चहुँ ओर दिखे मोहे प्यार !
तू हीं राधा तू हीं रुक्मिणी..
और मैं तेरा कृष्ण हो जाऊं,
तू ना हो साथ मेरे तो..
मैं भीष्म हो जाऊं,
तू रहे तो मैं रहूँ,
तू नहीं तो न हो मेरा अवतार..
चहुँ ओर दिखे मोहे प्यार प्यार, चहुँ ओर दिखे मोहे प्यार..
रब ने जोड़ा ये तार तार, चहुँ ओर दिखे मोहे प्यार !
मोहब्बत बस मोहब्बत है..
फिर कभी आशिक़ नहीं सोता,
मोहब्बत बस मोहब्बत है..
ये कम या फिर ज्यादा नहीं होता !
ऊपर से तुम इसके असर को..
गलत चाहे जितना भी कह लो,
भीतर से तेरा इसके बिना..
एक पल भी गुजारा नहीं होता !
पहले पहल तो तू भागता है..
पीछे इस मोहब्बत के,
फिर एक दौर आता है..
तू इससे नाता छुड़ा नहीं पाता !
हो कोई कितना भी खूबसूरत..
अदाएं कितनी भी दिखाए वो,
जो भा गया एक बार दिल को..
कोई दूसरा उसे नहीं भाता !
Subscribe to:
Posts (Atom)