और अक्सर ये मुझ से कहते हैं...
बह जाउ या ना बहूं. . .
ना बहूं तो घुट जाऊंगा,
और बह जाऊं तो बेमतलब लुट जाऊंगा...
बड़ी पशोपेश में हूँ, क्या करूँ
रोऊँ या चुप रहू...!
लुट जाऊं या घुट जाऊं??
गम के खजाने है शायद जो कभी ख़त्म नहीं होते,
मुख्तलिफ है गम और खुशियों की राहें,
गम तो हर दम रहता है पर खुशियाँ आती है गाहे बगाहे. . .
जिंदगी के बेतरतीब रास्तों पे जिए जाते हैं,
दुनिया को सुनते है और खुद की जवान सिए जाते हैं..
कहने को बहुत कुछ होता है,
पर सुनने बाला कोई नहीं होता है. .
खुदी से कहते हैं.. खुदी की सुनते हैं,
जब आँखे भरती है तो पलकें मुन्दते हैं. . .
इन बंद पलकों से कुछ तो अच्छा होता है,
गम का समंदर अन्दर होता है..
और बहार लोगों को मेरे सपनो में खो जाने का इल्म होता है. . .
nice
ReplyDeleteबहुत उम्दा लिखा है आपने
ReplyDeleteभाई...बहुत भावुक रचना है आपकी,तारीफ के लिए शब्द नही मिल रहे ,,,,पर ये प्रश्न अनुत्तरित ही रहेंगे ...क्योंकि कभी हमारी मुखरता तो कभी ख़ामोशी किसी की घुटन बन सकती है...या हमारे आंसू किसी को दंस दे सकते हैं....
ReplyDelete