Tuesday, 17 December 2013

तेरे बारात लाने कि देरी है !!!!

कुछ दिन हुए बदली थीं अंगूठियां हमने,
बंध गए थे कुछ अनकहे कसम में,
उन कसमों को निभाने कि हसरत अब मेरी है !!
मुलायम हांथों पे मेहदी उकेरी है, कि तेरे बारात लाने कि देरी है !!


बैंड बाजे भी आयेंगे संग उनके,
कुछ गायेंगे कुछ लगाएंगे ठुमके,
उन ठुमको संग झूम जाने कि हसरत अब मेरी है !!
मुलायम हांथों पे मेहदी उकेरी है, कि तेरे बारात लाने कि देरी है !!


दो कुर्सिओं पे नज़र होंगे हज़ारों के,
ये लम्हात कैसे वहाँ गुजारोगे,
नज़र-ए-बाज़ार तुझसे नज़र लड़ाने कि हसरत अब मेरी है !!
मुलायम हांथों पे मेहदी उकेरी है, कि तेरे बारात लाने कि देरी है !!




मंडप में तुम मेरा इन्तजार करोगे,
पंडित मंत्र पढ़ेगा तुम आंहे भरोगे,
तेरी उन आहों को इन्तजार न कराने कि हसरत अब मेरी है !!
मुलायम हांथों पे मेहदी उकेरी है, कि तेरे बारात लाने कि देरी है !!


मेरी मांग में सिन्दूर भरेगी,
जो मुझे तेरे नाम कर देगी,
खुद को तेरे नाम कर देने कि हसरत अब मेरी है !!
मुलायम हांथों पे मेहदी उकेरी है, कि तेरे बारात लाने कि देरी है !!


मंगलसूत्र  संग तुम्हे बाँध लूंगी,
कभी टूटे ना ऐसी गाँठ बाँधूँगी,
इस बंधन के बदले तेरी हर बंधनों में बंधने कि हसरत अब मेरी है !!
मुलायम हांथों पे मेहदी उकेरी है, कि तेरे बारात लाने कि देरी है !!


सात वचनों के सात फेरे होंगे,
फिर तुम मेरे और हम तेरे होंगे,
इन मेरे तेरे को हमारे और अपने में बदलने कि हसरत अब मेरी है !!
मुलायम हांथों पे मेहदी उकेरी है, कि तेरे बारात लाने कि देरी है !!

6 comments:

  1. लिखा तो अच्छा है। … लेकिन प्लीज़ बारात लेके जाना। …। बारात बुलाना मत ....... और मेहँदी तुम मत लगाना। … वो लगाएगी ... anyways jokes apart.... well written ...keep it up (y)

    ReplyDelete
  2. रात कितनी ढली ये सितारों से पूछिए
    लहर कितनी मचली ये किनारों से पूछिए
    क्या बताएगी डगर ,क्या बताएँगे बाराती
    दुल्हन कितना सिसकी ये कहारों से पूछिए :)

    ReplyDelete
  3. सात वचनों के सात फेरे होंगे,
    फिर तुम मेरे और हम तेरे होंगे,
    इन मेरे तेरे को हमारे और अपने में बदलने कि हसरत अब मेरी है !!
    मुलायम हांथों पे मेहदी उकेरी है, कि तेरे बारात लाने कि देरी है !!
    ..बहुत सुन्दर प्यार भरा गीत ...

    ReplyDelete
  4. थोड़ी लम्बी लगी मुझे.. थोडा छोटा रखते तो ज्यादा पसंद आती.. खैर मेरी निजी राय है.. अच्छा है...

    ReplyDelete