Friday, 20 December 2013

वो जब हम लब से लब मिलायेंगे !!!!



तेरी आँखों से मेरी आँखे बतियाएंगे,
एक दूसरे में हमदोनो.. नज़र आयेंगे,
कभी बेशर्म होंगे, तो कभी शर्मायेंगे,
वो जब हम लब से लब मिलायेंगे !!!!


मेरे हांथों में तेरे बाल उलझ जायेंगे,
पलकें आपस में सिमट जायेंगे,
गरम साँसें एक दूसरे से टकराएंगे,
वो जब हम लब से लब मिलायेंगे !!!!

2 comments: